Latest Updates

‘ED ने 16 घंटे की रेड के दौरान नहीं ली कोई तलाशी’, AAP नेताओं के घर रेड पर आतिशी का दावा

Latest News

दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ईडी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के यहां छापेमारी की थी. AAP के नेताओं के यहां छापेमारी को लेकर पार्टी लगातार केंद्रीय एजेंसी पर हमलावर है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि ईडी के अधिकारियों ने 16 घंटे की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और सांसद एनडी गुप्ता के घर में कोई तलाशी नहीं ली.

आतिशी ने कहा, “कल केंद्र सरकार की फेवरेट एजेंसी और हथियार ED ने AAP से जुड़े लोगों के यहां छापा मारा. एजेंसी ने कोषाध्यक्ष के यहां भी छापा मारा. 16 घंटे के छापे में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद एनडी गुप्ता के घर कोई तलाशी नहीं ली. ये ED के इतिहास का ऐतिहासिक पंचनामा होगा. छापे के बाद ED सर्च और सीज के आधार पर पंचनामा देती है, लेकिन ED ने ये तक नहीं बताया कि वो किस मामले में छापा मारने आई है.”

ED का एक ही काम- जेल में डालो: आतिशी

आतिशी ने दावा किया है कि रेड के दौरान 16 घंटे तक ईडी के अधिकारी बिभव कुमार के ड्राइंग रूम में बैठे रहे. उन्होंने कहा, “ED ने सारे दिखावे खत्म कर दिए हैं और उनका मकसद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुचलना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि एक नेता है जो उनको चैलेंज करता है और उनकी धमकी से डरता नहीं वो अरविंद केजरीवाल है. इसलिए ED का एक ही काम है, पहले जेल में डालो.”

ईडी ने हर नकाब उतारा: आतिशी

वहीं अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के कोर्ट जाने पर आतिशी ने कहा कि अब तो ED ने हर नकाब उतार दिया है. अब बिना किसी केस के छापे मारे जा रहे हैं. राजनीतिक प्रतिद्वंदी को खत्म करने की साज़िश है और इस लिस्ट में सबसे पहले अरविंद केजरीवाल का नाम है. आतिशी ने कहा, ED द्वारा ऑडियो रिकॉर्ड नहीं करना कोर्ट की अवमानना है. इसलिए ED का कोई भी अधिकारी सामने आकर जवाब नहीं दे रहा है.

दिल्ली में 10 ठिकानों पर ईडी ने की थी छापेमारी

केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता समेत आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के घर पर रेड की थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली, चंडीगढ़ और वाराणसी में 10 से ज्यादा लोकेशंस पर एजेंसी ने छापेमारी की.

https://www.aajtak.in/india/delhi/story/aap-minister-atishi-alleged-ed-did-not-search-or-investigate-cm-arvind-kejriwal-and-mp-nd-गुप्ता- हाउस-एनटीसी-1874635-2024-02-07?utm_source=rssfeed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button