सड़क किनारे खड़े होकर देख रहे थे बारात, तेज रफ्तार पिकअप ने 5 बच्चों को कुचल दिया
Latest News
फतेहपुर जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बारात की अगवानी के दौरान रोड किनारे खड़े पांच बच्चों को अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक्स
बारात देखने के दौरान हादसा (सांकेतिक फोटो)
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बारात की अगवानी के दौरान रोड किनारे खड़े पांच बच्चों को अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, एक बच्चे को मामूली चोट आई है. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल, फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के झारखंडी का पुरवा मजरे मवई के रहने वाले पप्पू के घर बारात थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के रहने वाले बलराम के घर आई थी. अगवानी के दौरान बारात के साथ आए पांच बच्चे रोड के किनारे खड़े थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने पांचों बच्चों को कुचल दिया, जिससे हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी 14 वर्षीय निकेश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
Latest News सम्बंधित ख़बरें
जबकि, 15 वर्षीय सूरज, 15 वर्षीय आयुष, 14 वर्षीय सचिन की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. इस घटना में एक बच्चे को मामूली चोट आई है.
हादसे के बाद पिकअप चालक हुआ फरार
घटना के बाद पिकअप चालक मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, बच्चे बारात में शामिल होने आए थे तभी अनियंत्रित पिकअप ने रोड किनारे खड़े पांचों बच्चों को कुचल दिया. जिसमे एक बच्चे की मौत हो गई. घायल हुए चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.
https://www.aajtak.in/uttar-praदेश/story/fatehpur-children-watching-wedding-procession-on-roadside- five-kids-crushed-by-speeding-pickup-lclam-1874639-2024-02- 07?utm_source=rssfeed