बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन से एग्जाम
Sports News
बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. स्कूल के प्रिंसिपल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार 10वीं बोर्ड की ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 आयोजित की जाएंगी. परीक्षा कक्षा में एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के बिना छात्र को प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रिंसिपल एडमिट कार्ड डाउनलोड करके छात्रों को देंगे.
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा का एडमिट कार्ड
Sports News सम्बंधित ख़बरें
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.inपर जाएं.
- कक्षा 10 के एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें.
- स्कूल कोड, पंजीकरण संख्या और छात्रों की जन्मतिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड वेबसाइट पर आपके सामने आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल
इस साल बिहार बोर्ड वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल एग्जाम 18 से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी हैं जो कि 20 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी.
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं थ्योरी एग्जाम
बिहार बोर्ड कक्षा 10 के थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी, 2024 को मातृभाषा के पेपर के साथ शुरू होंगे. वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा 1 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और अगले दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच होंगी.
देखें बिहार बोर्ड 10वीं की डेटशीट
बीएसईबी कक्षा 10 थ्योरी एग्जाम की डेटशीट के अनुसार, 15 फरवरी के मातृभाषा, 16 फरवरी को गणित, 17 फरवरी को दूसरी भाषा, 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को विज्ञान, 21 फरवरी को अंग्रेजी और 22 फरवरी इलेक्टिव की परीक्षा ली जाएगी. वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी को जीवविज्ञान, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र के पेपर के साथ शुरू होंगी, इसके बाद गणित, राजनीति विज्ञान और अगले दिन फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी. छात्रों को प्रत्येक पाली में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का कूल-ऑफ टाइम मिलेगा. बीएसईबी कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम मार्च/अप्रैल, 2024 में घोषित किए जाएंगे.