Latest Updates

दिल्ली में लगेगा पुस्तकों का मेला, जानें थीम से लेकर टिकट तक… वर्ल्ड बुक फेयर की डिटेल्स

Latest News

विश्व पुस्तक मेले यानी वर्ल्ड बुक फेयर की थीम हर साल अलग होती है, इस साल मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत-एक जीवंत परंपरा’ है. इस थीम के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जाएगा. फेयर में थीम पैवेलियन, चिल्ड्रन पैवेलियन, इंटरनेशनल इवेंट कॉर्नर, ऑथर कॉर्नर, फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल, न्यू दिल्ली राइट टेबल, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग सीईओ स्पीक और कल्चरल प्रोग्राम पर देखने लायक होंगे.

एक्स

विश्व पुस्तक मेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • (अपडेटेड 05 फरवरी 2024, 1:42 PM IST)

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वर्ल्ड बुक फेयर का आगाज होने वाला है. नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) 10 फरवरी से दिल्ली के प्रगति मैदान में “नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024” (NDWBF) का आयोजन कर रहा है. आइए जानते हैं, इस बार मेले की थीम से लेकर टिकट तक की कीमत क्या होने वाली है.

हर साल बुक फेयर की एक अलग थीम होती है, इस साल मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत-एक जीवंत परंपरा’ है, इस थीम के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जाएगा. फेयर में थीम पैवेलियन, चिल्ड्रन पैवेलियन, इंटरनैशनल इवेंट कॉर्नर, ऑथर कॉर्नर, फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल, न्यू दिल्ली राइट टेबल, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग सीईओ स्पीक और कल्चरल प्रोग्राम पर देखने लायक होंगे.

थीम: ‘बहुभाषी भारत-एक जीवंत परंपरा’
गेस्ट देश: सऊदी अरब
तारीख:10 से 18 फरवरी
समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक
स्थान: प्रगति मैदान, मथुरा रोड, नई दिल्ली – 110001
टिकट की कीमत: 10 या 20 रूपये

क्या खास

  • थीम पैवेलियन
  • चिल्ड्रन पैवेलियन
  • इंटरनैशनल इवेंट कॉर्नर
  • ऑथर कॉर्नर
  • फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल
  • न्यू दिल्ली राइट टेबल
  • डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग
  • सीईओ स्पीक
  • कल्चरल प्रोग्राम

इस बार अतिथि देश सऊदी अरब है. ऐसे में पाठकों को सऊदी अरब के लेखक और साहित्यकारों से मिलने का मौका भी मिलेगा. ये बुक फेयर 10 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा और इसका समय सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक होगा. वर्ल्ड बुक फेयर दिल्ली के प्रगति मैदान में लगेगा. इसका आयोजन हॉल नंबर 1 से 5 तक में किया जाएगा. इसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग के नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.

हर साल की तरह इस साल भी बुक फेयर में दिव्यांग, स्कूल स्टूडेंट्स और सीनियर सिटीजन के लिए फ्री में एंट्री होगी और अन्य लोगों के लिए एंट्री फीस 10 या 20 रूपये हो सकती है.

https://www.aajtak.in/india/delhi/story/world-book-fair-2024-date-timings-ticket-prices-theme-guest-country-ndwbf-new-delhi-book-fair-details- ahlbs-1873243-2024-02-05?utm_source=rssfeed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button